Friday, 12 June 2015

भारत के 5 अमीर भिखारी

1.भारत जैन

49 साल के भारत जैन पेशे से भिखारी हैं, जो मुंबई के परेल इलाके में भीख मांगते हैं पर इसके अलावा उनकी एक और खूबी है, परेल में ही उनके 2 अपार्टमेंट्स हैं जिनकी कीमत 70 लाख के आस-पास है. इसके अलावा उन्होंने एक जूस की दुकान भी किराये पर दी हुई है, जिससे वो हर महीने 10 हजार रुपए महीना किराया वसूलते हैं और उनके घरवाले एक स्टेशनरी शॉप भी चलाते हैं. इतना सब होने के वावजूद भारत अपने काम के प्रति इतना समर्पित है कि भीख से 75 हजार रुपये तक हर महीने कमाते हैं.
Source: zeenews

2.कृष्ण कुमार गीते

मुंबई के चरनी रोड का CP Tank, कृष्ण की भीख मांगने की पसंदीदा जगह है. कृष्ण का नालासोपारा में अपना खुद का फ्लैट है जहां वो अपने भाई के साथ रहते हैं. आमदनी की बात करें तो कृष्ण 1500 रुपए हर रोज भीख मांग कर कमा लेते हैं.

3.संभाजी काले

मुंबई के खार में अपने परिवार के चार लोगों के साथ भीख मांगने वाले काले 1000 के करीब कमा लेते हैं. बैंक में लाखों रुपये की सेविंग्स के अलावा विरार में उनका एक फ्लैट और शोलापुर में ज़मीन के अलावा 2 घर भी हैं.
Source: tcl

4.सर्वतिया देवी

पटना की सर्वतिया देवी देश के सबसे famous फीमेल भिखारियों में से एक है. पटना के अशोक सिनेमा के पीछे उनका एक अच्छा खासा घर है और समझदारी दिखाते हुए सर्वतिया Insurance में साल 36000 रुपये पैसा इन्वेस्ट करती हैं.

5.मासु

लगभग 60 साल के मासु जैसा शानदार भिखारी शायद ही आपने कहीं देखा हो. वो एक ऑटो लेकर आते हैं और उसे उसमें ही कपड़े बदल कर भीख मांगने निकल पड़ते है. उनकी पसंदीदा भीख मांगने की जगह बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स हैं और पियकड़ फिल्मस्टार उनके ग्राहक हैं. उन्होंने अपनी कमाई के बारे में तो नहीं बताया पर हां उनके पास 30 लाख की प्रॉपर्टी है ये ज़रूर share किया.
एक सर्वे की मानें तो भिखारी से दिखने वाले ये लोग आपके पैसों पर बड़े ही आराम की ज़िन्दगी गुजर-बसर कर रहे हैं.